बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- आम लोगों ने कहा, सरकार की पहल अच्छी, महंगाई से मिलेगी राहत नालंदा के शहरी और ग्रामीण इलाकों के कामकाजी लोग, किसान, नौकरीपेशा करने वाले, युवा समेत आमजनों ने जीएसटी टैक्स स्लैब में किये बदलाव की सराहना की है। कहा कि पहले जीएसटी के चार टैक्स स्लैब थे, इसे घटनाकर को दो टैक्स स्लैब किया गया है जो काफी अच्छा है। नयी पहल से आमलोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा। सामान सस्ते होंगे तो खरीदारों को कम कीमत चुकानी पड़ेगी। छोटे-छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। नूरसराय के किसान धनंजय कुमार कहते हैं कि खेती में काम आने वाले सामान टैक्स स्लैब में छूट देने से सस्ते होने की पूरी उम्मीद है। बिहारशरीफ के जयप्रकाश सिंह कहते हैं कि दूध, घी, टीवी, एसी, साबुन, शैंपू, पिज्जा ब्रेड, छेना जैसे आम उपयोग के सामान सस्ते होंगे तो घर का बजट सुधरेगा। ...