मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अधिवक्ता परिषद, बिहार के मुख्य प्रांतीय संयोजक सह उपाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे आम लोगों को आसानी से न्याय मिल सके। गरीबों को सस्ता व सुलभ न्याय मिले इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। वे शनिवार को माड़ीपुर में एक होटल में परिषद की ओर से न्यायिक सुधार विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद का उद्देश्य कानूनों की खामियों पर विचार करना। साथ ही गरीबों को न्याय दिलाने वाले कानूनों को विधायिका को प्रस्तावित करना है। गोष्ठी की अध्यक्षता परिषद की जिला इकाई के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर, शिवहर, हाजीपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, मोतिहारी, छपरा, सीवान, गोपालगंज व...