सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- सीतामढ़ी। जिले के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाले पुनौराधाम में आगामी 8 अगस्त को माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। जिसमे आम लोगो को निमंत्रण देने को लेकर भाजपा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में शहर स्थित बाजार समिति मंदिर के प्रारंगन से भाजपा नेता शिवनाथ प्रसाद और पूर्व जिला पार्षद रानी देवी द्वारा पांच आमंत्रण वाहनों को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि जिले भर में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न समितियों, संगठनों और स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत द्वार, जनसहयोग शिविर, भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई विशिष्ट अतिथि भाग लेंग...