रांची, अक्टूबर 18 -- तमाड़, प्रतिनिधि। बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा के निर्देश पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुंडू और तमाड़ क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया। आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों तक शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करना था। मौके पर एसडीएम बुंडू किस्टो कुमार बेसरा ने कहा कि त्योहारों में आम जनता के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी होटल और दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वच्छता और गुणवत्ता मानकों का पालन करें। मिलावट या एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने एसडीएम बुंडू के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित होटलों और दुकानों ...