आगरा, नवम्बर 12 -- थाना पटियाली पुलिस ने आम लोगों के सहयोग से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से बीती मंगलवार शाम को चेकिंग के दौरान गांव अशोकपुर जाने वाले मोड के पास से शातिर आरोपी शिवम यादव निवासी विकास नगर कॉलोनी थाना गंजडुंडवारा को गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...