गया, फरवरी 25 -- बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पंचानपुर थाना की पुलिस ने रामेश्वर बाग मैदान में पब्लिक बनाम पुलिस मैच खेला गया। पुलिस टीम के खिलाड़ी सर्वेश के 70, पिंकू 38 और कार्तिक 36 रनों की मदद से 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाया। पब्लिक टीम के खिलाड़ी नीतीश बिल्लो के 66 रनों की मदद से पुलिस की टीम को मात दी। पब्लिक टीम के डीके को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने ट्रॉफी का वितरण किया। टिकारी थाना की ओर से राज स्कूल खेल मैदान में मैच में मीडिया पब्लिक इलेवन ने पुलिस इलेवन को 46 रनों से हरा दिया। मीडिया पब्लिक इलेवन की टीम ने नवीन की 70 रन और अविनाश की 42 रन की पारी से 155 बनाई। पुलिस इलेवन की टीम निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। पत...