महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जीएसटी सुधारों की विस्तार से जानकारी दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय महंगाई पर नियंत्रण और आम उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इससे रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी। उन्होंने बताया कि दूध, पनीर, रोटी और 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। वहीं साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, साइकिल, नमकीन, कॉफी और पास्ता जैसी रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुओं को अब केवल 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में रखा गया है। पहले इन पर 12 से 18 प्रतिशत तक कर देना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आटा, दाल, चावल, गुड़, सब्जी और दूध जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थ पूरी तरह जीएसटी मुक्त ...