राहुल मानव, जुलाई 26 -- दिल्ली का सौ साल से ज्यादा पुराना और प्रतिष्ठित रोशनआरा क्लब फिर से लोगों के लिए खुलने जा रहा है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की तरफ से रविवार को इस क्लब का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। जिसके बाद आम लोग भी यहां आकर यहां मौजूद विभिन्न खेल सुविधाओं का मजा ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें निश्चित समय के अनुसार निर्धारित शुल्क भी देना होगा। अधिकारियों ने बताया कि लोग इस क्लब में क्रिकेट, मिनी फुटबॉल, टेनिस, बास्केटबॉल जैसे तमाम खेलों का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही इस क्लब में लोग पैसे देकर विश्वस्तरीय खान-पान की सुविधा का मजा भी ले सकेंगे। इस क्लब का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था और बीते कई सालों तक यह क्लब निजी प्रबंधन के जरिए चलाया जा रहा था, लेकिन सितंबर 2023 में क्लब की 90 वर्ष की लीज खत्म होने के बाद डीडीए...