नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का मशहूर अमृत उद्यान एक बार फिर आम जनता के लिए खोल दिया गया है। ग्रीष्मकालीन फूलों की रंग-बिरंगी छटा 14 सितंबर तक यहां देखने को मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन 16 अगस्त को इस उद्यान को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लोग इन खूबसूरत बगीचों की सैर कर सकते हैं। हालांकि, अंतिम प्रवेश शाम 5 बजकर 15 मिनट तक ही होगा। इस दौरान दर्शक न सिर्फ रंग-बिरंगे फूलों का नजारा कर पाएंगे, बल्कि नए आकर्षण जैसे बबलिंग ब्रूक, बोन्साई गार्डन और हर्बल गार्डन की भी सैर कर सकेंगे। प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है, लेकिन इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य होगी। साथ ही, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने के लिए मुफ्त शटल सेवा भी ...