टिहरी, जून 13 -- डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता और विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह की उपस्थिति में भिलंगना ब्लॉक सभागार में जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 83 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शुक्रवार को घनसाली में आयोजित शिविर में विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि सभी अधिकारी आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए फोन आवश्यक रूप से रिसीव करें। बरसात को देखते हुए सीमांत गांवों में तीन माह का अग्रिम राशन भेजने और अंतिम व्यक्ति की समस्याओं का समाधान के उन्होंने निर्देश दिए। डीएम नितिका ने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक ही समस्या को लेकर दोबारा न आने पाए, इसलिए उनकी समस्या एक बार में ही हल करें। शिविर में विक्रम असवाल ने घनसाली के हनुमान मंदिर में पुल निर्माण और सब्जी उत्पादन के लिए पट्टा लीज पर देने की मां...