मोतिहारी, जुलाई 15 -- मोतिहारी, हिप्र.। गांधी मैदान की चहारदीवारी तोड़कर चार नये द्वार बनाये गये हैं। जिससे आम लोगों का प्रवेश होगा। वहीं पुराने गेट से आम लोगों की निकासी होगी। डीएसपी आवास के समीप गांधी मैदान के गेट से पीएम का प्रवेश द्वार रहेगा जहां से सुरक्षा कर्मी व उनके अलावा अन्य किसी का प्रवेश नहीं होगा। जेल गेट के समीप गांधी मैदान में बने गेट से वीवीआईपी लोगों को प्रवेश होगा। लुम्बनी भवन गेट के आगे चहारदीवारी तोड़कर बने गेट से आम लोगों का प्रवेश रहेगा। गांधी मैदान की चहारदीवारी के अंदर बने पीसीसी के चारो ओर बांस व बल्ला से घेराबंदी की गयी है। सर्किट हाउस मोड़ के पहले गांधी मैदान के अंदर पीने का पानी के लिये समरसेबल बोरिंग व नलका लगाया जा रहा है। बिजली विभाग पोल, नये तार, ट्रांसफार्मर बदलने का युद्ध स्तर पर काम कर रही है। गांधी मैदा...