छपरा, दिसम्बर 26 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।आम लोगों के जीवन में बदलाव के लिए अब गांव से लेकर शहर तक संवाद का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ग के लोगों के साथ संवाद का आयोजन कर रायशुमारी के आधार पर सरकार सात निश्चय 3 के तहत सुधार की पहल करेगी। डीएम से सीएम सचिवालय की ओर से रायशुमारी की रिपोर्ट मांगी गई है। जिला पदाधिकारी राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे। आने वाले दिनों में इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकारी स्तर पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे, जिससे लोगों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों का समाधान संभव हो सके। सारण जिले में रायशुमारी का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि सरकार की योजनाएं आम नागरिकों तक किस हद तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं और किन क्षेत्रों में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। समाज के सभी वर्ग से लेना है सुझाव इस प्रक्रिया में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत...