पूर्णिया, जून 19 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने मुख्यालय स्थित वसुधा केंद्र एवं आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वसुधा केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक लाभुकों से नहीं लिया जाय। उन्होंने बसुधा केंद्र में लाभुकों के बैठने की सुविधा एवं साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया। इसके अलावा उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बने आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया। एसडीओ ने बताया कि कार्यालय में आम लोगों से जुड़े कार्यों से केंद्र के निरीक्षण का सिलसिला लगातार जारी है। आम लोगों के आरटीपीएस काउंटर का भी जायजा लिया गया। वहां लाभुकों द्वारा दिए गए आवेदन के जायजा लिया। साथ ही आरपीएस काउंटर कर्मी को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल...