जमशेदपुर, जून 3 -- दलमा वन क्षेत्र में पर्यटकों के लिए बने कॉटेज और रेस्ट हाउस के किराए में हुई भारी वृद्धि पर भाजपा नेता अंकित आनंद ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे अनुचित, अप्रासंगिक और गलत परंपरा की शुरुआत बताते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नाराजगी जाहिर की है। किराये में 1000 से 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि यह आम पर्यटकों की आवाजाही पर अघोषित अंकुश लगाने जैसा है। अपने पोस्ट में अंकित आनंद ने लिखा कि दलमा जैसे खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थल को आम जनता की पहुंच से दूर करने की कोशिश की जा रही है। पहले ही निजी वाहनों और बाइकों पर पाबंदियां हैं, अब किराया दोगुना कर देना सरासर अनुचित और अव्यावहारिक है। इससे पर्यटक हतोत्साहित होंगे और पर्यटन क्षेत्र को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने मामले में केंद्रीय वन एवं पर...