सीतापुर, जून 21 -- सीतापुर,संवाददाता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से शनिवार को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने जिला कारागार में मुलाकात की। अब्दुल्ला अपने पिता के लिए दवाइयां और खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे थे। उनके हाथ में आजम खान का पसंदीदा फल आम भी था। जेल से निकलने के बाद अब्दुल्ला आजम ने कहा, उनकी तबियत खराब रहती है। बता दें आजम खां अक्टूबर 2023 से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला आजम के साथ सपा नेता यूसुफ मालिक और अनवर हुसैन भी मौजूद रहे। दोनो के बीच करीब एक घंटे 38 मिनट तक बातचीत चली। इससे पहले भी 29 मार्च 2025 को अब्दुल्ला आजम ने अपने पिता से जेल में मुलाकात की थी। अब्दुल्ला आजम और अन्य सपा नेताओं ने जेल प्रशासन से औपचारिक अनुमति लेकर मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...