कौशाम्बी, जून 16 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील के एक गांव में आम रास्ते में मोहल्ले के कुछ लोग जबरन रास्ता अवरुद्ध कर दीवार खड़ी कर रहे हैं। पड़ोसियों के विरोध करने पर दबंग गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पड़ोसियों ने एसडीएम से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सैनी कोतवाली के धुमाई का मजरा मुराइन का पुरवा निवासी शेखर पत्नी विमल, ज्ञान सिंह पुत्र राम विशाल, धर्मपाल पुत्र लल्लू व पन्ना लाल पुत्र शिव बालक ने एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके दरवाजे के पास से आम रास्ता गया है। इससे गांव के लोग आवागमन करते हैं। आरोप लगाया कि मोल्ले के कुछ दबंग किस्म के लोग आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिवाल खड़ी कर रहे हैं। यह भी बताया कि मामले की शिकायत पूर्व...