मैनपुरी, अक्टूबर 7 -- शहर के सिटी पोस्ट ऑफिस के पास खाली प्लॉट के निकट आवागमन के रास्ते पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मस्जिद प्रबंधन के लोग इस रास्ते पर कब्जा कर रहे हैं। जबकि मामले को लेकर कोर्ट का स्टे भी है। डीएम ने शिकायती पत्र मिलने के बाद अवैध निर्माण रोकने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। डीएम को शिकायती पत्र देकर प्रसून जैन, सौरभ जैन, पल्लव जैन ने जानकारी दी कि उनका एक प्लॉट सिटी पोस्ट ऑफिस के पास है। जो वहां स्थित मस्जिद के पीछे है, आगे सरकारी रास्ता है। मस्जिद प्रबंधन के लोगों ने रास्ते पर कब्जा करके दुकान का निर्माण शुरू कर दिया है। मस्जिद के सचिव मंसूर खान ने दीवारें खड़ी करके लेंटर डालने की तैयारी कर ली है। जिससे उनके प्लॉट का आधा हिस्सा और गेट बंद हो...