हजारीबाग, मई 11 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी पगमल के निवासियों ने डीसी से मिलकर एक शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें इलाके के आम रास्ते को बंद किए जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह रास्ता न केवल धार्मिक स्थल जाने के लिए जरूरी है। बल्कि पिछले पांच दशकों से आम जनता आवागमन के लिए नियमित रूप से उपयोग कर रही है। यह रास्ता मस्जिद से पश्चिम की ओर फहीमा स्कूल रोड से जुड़ता है। लंबे समय से सार्वजनिक उपयोग में है। यह एक पक्की गली है। जो सरकारी फंड से बनाया गया है। पिछले वर्ष नगर निगम ने जलापूर्ति योजना के तहत इस मार्ग में पाइपलाइन भी बिछाई है।मुहल्ले के लोगों ने कहा कि शाकिर अंसारी नामक ने हाल ही में इस आम रास्ते से सटे एक मकान और उसके सामने का खाली प्लॉट खरीदा है। अब वह इन दोनों संपत्तियों को जोड़न...