हाथरस, अगस्त 14 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। आम रास्ता गली में अवैध रूप से समर लगाने का आरोप लगाते हुए उसे रुकवाने की मांग को लेकर दुकानदारों ने एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी के नाम लिपिक शालिनी सिंह को सौंपा। दुकानदारों ने कहा है कि मस्जिद मार्केट में तजीर अहमद द्वारा अवैध तरीके से आम रास्ता गली में रात्रि के समय मशीन मंगाकर वोरिंग करा कर समर लगा रहा है। जब मार्केट वाले दुकानदारों ने विरोध किया तो अभद्रता करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। दुकानदारों ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समर को लगने से रोका जाए। मोहसिन, उजेर, साहिद, तालिब, मौहम्मद मुशीर, एम,ए, अंसारी, आदिल अंसारी, शहजाद, इकबाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...