मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार नर्सरीमैन एसोसिएशन की ओर से बुधवार को मां भवानी नर्सरी, दरियापुर कफेन के पास सुबह दस बजे से आम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य बिहार में गुणवत्तापूर्ण पौधों के उत्पादन के लिए ज्ञान और कौशल विकास के कल्याण और उत्थान के लिए काम करना है। महोत्सव में बिहार भर के किसान भाग लेंगे और उन्हें नर्सरीमैन के सामने आम और इसके पौधों की बड़ी किस्मों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। महोत्सव में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...