उन्नाव, जून 10 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन में मियागंज चौराहे से हैदराबाद कस्बे तक आम की करीब आठ मंडियां लगने से आए दिन जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। मंडियों में ट्रैक्टर-ट्रॉली, ई-रिक्शा, लोडर चालक सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर आम की पेटियां उतार देते हैं और बड़ी संख्या में किसान सड़क घेरकर बिक्री करने लगते हैं। इस कारण अन्य वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है। मियागंज चौराहे के चारों प्रमुख मार्गों पर जाम लगने से मियागंज अस्पताल आनी वाली एम्बुलेंस घंटों जाम में फंस जाती है। इससे मरीजों और राहगीरों को उमस भरी गर्मी में पसीना बहाना पड़ रहा है। हालांकि, मियागंज चौराहे पर पुलिस पिकेट तैनात रहती है और जाम खुलवाने का प्रयास करते हैं, मगर सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों व सड़क किनारे बैठे किसानों के कारण जाम हटाने के लिए घंटों दिक्कत का सामना...