लखीसराय, जुलाई 26 -- सूर्यगढा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के बाजार स्थित शहीद-द्वार के पास कुछ आम बिक्रेताओं के द्वारा मानूचक गांव के तीन युवकों सिकंदर कुमार,चंदन कुमार एवं अंकुश कुमार के साथ मारपीट कर के घायल कर दिया। ये तीनों सलेमपुर से तख्ता लेकर आटो से बाजार जा रहे थे। इसी समय एक अन्य ओटो बाला आ गया। आम बिक्रेताओं का कहना था कि उसकी गाड़ी उसके पास सट गई। इसी बात पर कुछ आम वालों ने इन तीनों के साथ्ज्ञ मारपीट की। ईंट एवं रड से पिटाई कर दी। पूरा हंगामा हो गया और लोग वहां जमा हो गए। इस बीच पुलिस एसआई नित्यानंद कुमार की अगुवाई में पहुंच गई और आटो ,आदि बरामद किया। मामला को शांत किया गया। दिए गए आवेदन पत्र की जांच पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...