देहरादून, जनवरी 15 -- विकासनगर। बुधवार से गुमशुदा युवक का शव हरबर्टपुर के आम बाग में बरामद हुआ है। मृतक की एक आंख अंदर धंसी हुई है। बाकी शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मृतक के आसपास पेपर, नशे का यूज किया हुआ इंजेक्शन बरामद हुए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया के बुधवार को रिता देवी निवासी हरिपुर हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर ने अपने पुत्र मौन्टी पाण्डेय उम्र 28 की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरुप गुमशुदा का शव आमबाग हरबर्टपुर से बरामद हुआ। शव का मुआयना करने पर मृतक मौन्टी पाण्डेय की दाहिनी आंख अन्दर धंसी थी। अन्य शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। शव के आसपास फ्वायल पेपर, लाईटर, इन्जेक्शन प्रयुक्तशुदा प्राप्त हुए। मृतक के पिता द्वारा बताया ...