गढ़वा, जून 12 -- रमना, प्रतिनिधि। रमना प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया । उद्घाटन प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल व बीपीओ राजदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्रमुख ने कहा कि आम बागवानी सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना के माध्यम से किसान सब्जी व फलों का उत्पादन कर आमदनी बढ़ा सकते हैं। उससे अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। साथ ही बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगो से ज्यादा से ज्यादा आम बागवानी व दीदी बाड़ी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, बीपीओ, प्रधान सहायक, प्रगतिशील किसान राजे...