रांची, अक्टूबर 14 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी प्रखंड के तिरला पंचायत अंतर्गत बेलाहाथी गांव में मनरेगा के तहत चलाये जा रहे आम बागवानी योजना में वित्तीय अनिमियता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त आर रॉनिटा को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उपायुक्त को सौपे ज्ञापन में ग्रामीणो ने कहा कि बेलाहाथी गांव में वर्ष 2020 से मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना संचालित की जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि योजना में करीब 36 लाभुकों के नाम पर मनरेगा के तहत जारी राशि की फर्जी निकासी की गई है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के नाम से चल रही योजना का राशि सुनियोजित तरीके से किसी और लाभुक के खाते में चली गयी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी निकासी कर ली गयी। जबकि ल...