गढ़वा, जुलाई 20 -- गढ़वा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने डीसी को मांग पत्र देकर मनरेगा योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में हो रहे आम बागवानी योजना में पौधों की प्रमाणिकता के बाद ही सप्लाई कराने की मांग की है। उन्होंने डीसी को दिए गए मांग पत्र में जिक्र किया है कि मनरेगा योजना के तहत प्रखंडों में आम बागवानी का कार्य होना है। पिछले वर्ष आम बागवानी में आम के पौधों के हुए सप्लाई में उनके वेराईटी ही स्पष्ट नहीं था। उन्होंने डीसी से कहा है कि आम बागवानी में सप्लाई होने वाले आम का पौधा को कृषि विभाग के प्रमाणिकता के बाद ही कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...