बोकारो, जून 3 -- पेटरवार। पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की महिलाएं आज आम के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं। यह संभव हुआ है बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी लाभुक समिति के सामूहिक प्रयासों, झारखंड सरकार के पहल, मनरेगा विभाग, प्रदान ओर जे एस एल पी एस संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मनरेगा योजना के तहत मिली बागवानी सहायता से। इसी कड़ी में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव बागवानी का आयोजन बुंडू स्थित बाजारटांड में किया गया जिसमें पेटरवार प्रखंड के ओरदाना, मायापुर, सदमाकला, चरगी, कोह, उत्तासारा आदि पंचायत के बागवानी लाभूक आम बागवानी में उत्पादित आम के साथ उपस्थित हुए और इसका प्रदर्शनी भी लगाया। बताया जाता है कि उक्त पंचायतों के बंजर जमीन पर महिला समितियों की ओर से आम बागवानी करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जो काबिले तारीफ है।...