सिमडेगा, जुलाई 20 -- केरसई। बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ लेकर रोशनी कुजूर आज अपने आर्थिकोपार्जन में नई राह देख रही है। केरसई प्रखंड के रहने वाली रोशनी कुजूर की पहचान प्रगतिशील किसान के रुप में हो रही है। पारंपारिक खेती से अलग करने की जिद ने उसे आम बागवानी के लिए प्रेरित किया। जो इनके लिए आय का एक सशक्त माध्यम बन गया है। बताया गया कि रोशनी कुजूर वर्ष 2017 में तारा स्वयं सहायता समुह से जुड़ी थी। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक एकड़ में आम बागवानी के तहत 112 आम का पौधा लगाने का शुरुआत की। आम बागवानी में सब्जी खेती भी करना प्रारंभ की जिसमें आलू, बैगन, मिर्च, भिंडी एवं बादाम की खेती शुरुआत की जिसका उत्पादन अच्छा रहा। जिससे लोकल बाजार में बिक्री करती रही। इस तरह आम बागवानी में फसल चक्र करती रही। पुनः 2020 में बिरसा हरित ग्राम योजना स...