गढ़वा, अप्रैल 29 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ राकेश सहाय ने सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और बीपीओ के साथ प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी मुखिया को निर्देश दिया गया कि आम बागवानी के लाभुकों का जल्द चयन कर इसका प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि लाभुकों के चयन में सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक करें। बिरसा हरित आम बागवानी योजना के महत्व के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अगर नीलगाय से लाभुक आम बागवानी की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं तो इस तरह के प्रस्ताव को उपलब्ध नहीं कराया जाए। बैठक में मुखिया विजय राम, ललित बैठा, अनुज कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, अरुण राम, मनोज कुमार, नीरज कुमार सिंह, पंचायत सचिव सुदर्शन राम, संजीव कुमार...