लोहरदगा, फरवरी 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के डांडू पंचायत क्षेत्र का दौरा कर बीडीओ संग्राम मुर्मू ने संचालित विकास योजनाओं का जायजा लिया। पंचायत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मनरेगा योजना के तहत संचालित विकास योजना लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांडू पंचायत ग्राम में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी,मिट्टी मोरम पथ निर्माण सिचाई कूप आदि योजना का जायजा लिया। पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायत में हो रही आम बागवानी से किसान वर्ग को आर्थिक मजबूती के साथ सशक्त बनाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। संसाधनों की वृद्धि व लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए आम बागवानी से काफी फायदा होगा। आम के पौधे को देखकर उत्स...