घाटशिला, फरवरी 1 -- विधायक संजीव सरदार ने आज प्रस्तुत किए गए आम बजट पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बजट में आदिवासी जनजातीय समाज, किसानों, युवाओं, महिलाओं और कर्मचारियों के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किए गए हैं। संजीव सरदार ने विशेष रूप से इस बात पर नाराजगी जताई कि झारखंड राज्य के लिए बजट में पर्याप्त आवंटन नहीं किया गया है, जिससे राज्य के विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए यह बजट लाया है, जबकि आम जनता पर कर का बोझ बढ़ाया गया है। संजीव सरदार ने बजट को ''झुनझुना'' करार देते हुए कहा कि इसमें जनता के लिए कुछ भी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...