पटना, फरवरी 12 -- बिहार महिला समाज ने केन्द्रीय बजट को महिला विरोधी बजट बताया है। बजट के खिलाफ बिहार महिला समाज ने बुधवार को प्रदर्शन किया। मौके पर समाज की अध्यक्ष निवेदिता झा ने कहा कि इस बजट ने महिलाओं के विकास के सारे रास्ते बंद कर दिये। ना तो ग्रामीण क्षेत्र में न ही शहरी क्षेत्र की महिलाओं को कोई राहत मिली। आंगनबाड़ी, रसोइया और मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत मिलने वाली वेतन राशि में भी कोई इजाफा नहीं हुआ है। बिहार महिला समाज की राज्य सचिव राजश्री किरण ने कहा कि मौजूदा बजट ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के लिए कोई निवेश नहीं करता। शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में काफी कम हिस्सा दिया गया है। महिलाओं को भी इस बजट में काफी नुकसान हुआ है। अधिवक्ता सुधा अंबष्ट ने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए सक्षम आंगनबाड़ी पोषण 2.0 योजना पेश की है। सरक...