भागलपुर, अगस्त 7 -- नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक, आम बजट के अनुमोदन को लेकर बुधवार को नप सभागार में आयोजित हुई, लेकिन आम बजट पारित नहीं हो सका। बैठक में नोकझोंक, हंगामा होते रहा। आयोजित बैठक की अध्यक्षता सभापति राजकुमार गुड्डू ने की। सभापति ने बताया कि बजट प्राक्कलन में कई त्रुटि थी। बजट प्राक्कलन में सुधार के आवश्यक निर्देश दिए गए थे। बजट का प्राक्कलन तैयार करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट और प्रधान सहायक को कुछ पार्षद के साथ बजट में सुधार करके बजट की कॉपी पार्षद को देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन बुधवार तक संशोधित बजट प्राक्कलन की कॉपी अप्राप्त है। संशोधित बजट प्राक्कलन की कॉपी उपलब्ध कराने के बाद बजट समीक्षा की तिथि तय की जाएगी। श्रावणी मेला के बाद, बजट समीक्षा के बाद बजट पारित हो जाएगा। वहीं एक अप्रैल से 31 जुलाई तक कार्यालय द्वा...