बुलंदशहर, फरवरी 2 -- बुलंदशहर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। बजट पास होने के बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुल मिलाकर अंतरिम बजट में गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों का ध्यान रखा गया है। मध्यम वर्ग के लोगों के आशियाने का सपना पूरा होगा। गांवों में गरीबों के लिए पीएम आवास बनेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले ये अंतरिम बजट था। वित्त मंत्री ने परंपरा का हवाला देते हुए टैक्स से जुड़ा कोई ऐलान करने से परहेज किया। इनकम टैक्स समेत किसी भी तरह के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स और उनके स्लैब में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि, रेलवे से लेकर अन्य सेक्टर के लिए सरकार ने अपना विजन रखा है जिसके अन्तेर्गत तीन नये रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे और 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों ...