गिरडीह, जुलाई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अभाविप गिरिडीह नगर की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला झंडा मैदान में आम बागान ओर ओल्ड इज गोल्ड के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूटआउट में आम बगान को हराकर ओल्ड इज गोल्ड की टीम ने खिताब जीत लिया। अतिथियों ने विजेता टीम ओल्ड इज गोल्ड को 20 हजार की राशि, ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट, एवं उपविजेता टीम को 15 हजार की राशि, ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर रहनेवाले टीम को भी 10 हजार की राशि , ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय खेलो भारत प्रमुख आशुतोष सिंह ने कहा कि लगातार दो दिनों से चल रहे खेल में खिलाड़िय...