पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुदरत की मार न पड़ी तो इस बार आमलोगों के पहुंच में आम होगा। जिले में विभिन्न आम के पेड़ में मंजर मजरने से आम कृषकों में खुशी व्याप्त है। आम पेड़ में अधिक मंजर होने से आम की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है। इस बार आम हर आदमी को चखने के लिए मिल सकता है। मंजर देखने से लगता है कि इस बार गरीबों को भी भरपेट आम खाने के लिए मिलेगा। अधिक मंजर मजरने से आम सस्ता होने की संभावना है। सस्ते आम मिलने पर गरीब परिवारों को भी भरपेट आम का स्वाद लेने को मिल सकता है। फिलहाल आम का मंजर का सुगंध आम पेड़ के चारों तरफ सुगंधित कर रहा है। हालांकि, किसानों ने बताया कि आम मंजर को कीड़े से बचाना एक चुनौती है। कीड़े से बचाने के बाद तेज हवा आम की मंजर को नुकसान पहुंचा सकता है। तेज हवा से बचाने के बाद आम की जबरदस्त पै...