पाकुड़, अप्रैल 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शनिवार को परिसदन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने किया। बैठक में समिति के सदस्य जिगा सुसारण होरो, संजीव सरदार, रोशल लाल चौधरी उपस्थित थे। समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने क्रमवार खनन विभाग, प्रदूषण बोर्ड, वन प्रमंडल, परिवहन विभाग, नगर परिषद समेत अन्य विभागों एवं विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के दिशा में किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान पत्रकारों को माइनिंग क्षेत्र का दौरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आम नागरिक जिस रास्ते में चल रहे हैं उस रास्ते से कोल वाहन नहीं चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशास...