अयोध्या, नवम्बर 25 -- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यासी डा अनिल मिश्र ने बताया कि साढ़े तीन बजे से दर्शन हुआ शुरू बताया कि परकोटे व सप्त मंडपम में दर्शन दिसम्बर में होगा शुरू, दर्शन व्यवस्था के बारे में चल रहा विमर्श अयोध्या। विवाह पंचमी के पर्व पर राम मंदिर में आयोजित ध्वजारोहण समारोह व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था के कारण आम श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी गई थी। फिर भी अपराह्न सकुशल कार्यक्रम निपटने के बाद तीर्थ क्षेत्र ने आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दरवाजे खोल दिए गए। इसके बाद यत्र तत्र रोकी गयी श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में आए अतिथियों का दर्शन शांतिपूर्ण ढंग से हो जाने के बाद अपराह्न साढ़े त...