प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 17 -- लालगंज। इलाके के महराजपुर (जगन्नाथपुर) निवासी छोटेलाल गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अमृतलाल की पत्नी नीलम सरोज समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि 16 मई की शाम सात बजे करीब अमृतलाल के बेटे ने पेड़ से आम तोड़ लिया। इसके लिए मना किया तो आरोपी महिलाओं ने गाली-गलौच करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की और बीच-बचाव के लिए पहुंची परिवार की अंतिमा के साथ भी मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...