संतकबीरनगर, जून 15 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के अमरडोभा गांव में शनिवार को आम तोड़ने के विवाद ने खूनी संघर्ष में सिक्टौरमाफी निवासी एक बुजुर्ग की मारपीट कर हत्या कर दी गई। एक दिन पहले हुए विवाद के बाद शनिवार को सिक्टौरमाफी व अमरडोभा गांव के दो पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया। घटना में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली। आवश्यक दिश-निर्देश दिए। बीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद और...