गंगापार, मई 2 -- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के करुआडीह गांव मे पेड़ से आम तोड़ते वक्त विद्युत करंट की चपेट मे आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पेड़ में शव लटका देख लोगों मे कोहराम मच गया। परिजनों की सहमति पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को दाह संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया। क्षेत्र के करुआडीह गांव निवासी संतोष कुमार भारतीय फूलपुर तहसील अंतर्गत एक पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन का काम करते हैं। सोलह वर्षीय बड़ा बेटा यश कुमार (लकी) तकरीबन डेढ़ माह पहले ममेरी बहन की शादी में शामिल होने बरसठी (जौनपुर) के जमालापुर गांव अपने ननिहाल गया हुआ था। गुरुवार को घर वापस आया तो रात घर खाने के बाद वह बाहर ही सो गया। बड़े पिता राम पूजन भारतीय ने भीतर सोने को कहा तो उसने अनसुना कर दिया। शुक्रवार सुबह सोरांव-फूलपुर - हंडिया मार्ग पर सड़क के किनारे विद्युत करं...