गोरखपुर, जून 13 -- पीपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ शक्ति नगर हरपुर में स्थित बागीचे से गांव के एक युवक ने एक आम ले लिया। इससे नाराज तीन चार की संख्या में मनबढ़ों ने रॉड व लाठी-डंडे से मारपीट कर युवक का सिर फोड़ दिया। पीड़ित चंचल प्रजापति ने तीन आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है। पीपीगंज पुलिस तहरीर के आधार पर चंचल का चिकित्सकीय जांच कराकर कार्रवाई कर रही है। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ शक्ति नगर हरपुर गांव निवासी चंचल प्रजापति पुत्र उपेन्द्र प्रजापति घर के बगल में एक बागीचे में शुक्रवार को करीब नौ बजे आम लेने चला गया था। उसी बीच बागीचा के रखवार गांव के ही तीन लोगों ने चंचल प्रजापति को रॉड व लाठी-डंडे से मार पीटकर सिर फोड़ दिया। वहीं पीड़ित का चाचा राजू प्रजापति मौके पर गया तो उसको भी मनबढ़ों...