गया, मई 22 -- आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद और मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने शेरघाटी थाने में एक विधवा महिला की शिकायत पर बौना यादव और उसके साथियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्त बनाया गया युवक शेरघाटी नगर परिषद के अमरसिंह बाग टोले का रहने वाला है। मारपीट की यह घटना शेरघाटी के बुढ़िया नदी तट पर स्थित पावर सब स्टेशन के नजदीक की है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस शिकायतों की पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि गुड़िया देवी नामक विधवा महिला ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। एक अन्य मामले में शेरघाटी पुलिस के एक छापामार दल ने कूशा गांव में छापेमारी कर आनंद कुमार और नंद किशोर यादव नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए दोनों युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप ...