दरभंगा, जून 17 -- दरभंगा। एपीएम थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में आम तोड़ने के सवाल पर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के पति-पत्नी जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें पीएचसी ले जाया गया। वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान रामचंद्र पासवान (32) और उनकी पत्नी विभा देवी (27)के रूप में की गई है। विभा देवी ने बताया कि कुछ लोग उनके पति पर पेड़ से आम तोड़ने का दवाब बना रहे थे। इनकार करने पर वे उनके पति की पिटाई करने लगे। पति को बचाने वे वहां पहुंची तो उनकी भी जमकर पिटाई की गई। वे सात महीने की गर्भवती है। उन्होंने बताया कि पति का इलाज इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। उन्हें गायनी विभाग रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...