प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के अशोगी गांव निवासी शिवचरन धुरिया ने पुलिस को तहरीर दी। 23 अगस्त को दोपहर में उसके भाई और कुछ अन्य लोग उसकी बाग में उसके हिस्से का आम तोड़ रहे थे। विरोध करने पर गालियां देते हुए आरोपियों ने मारा पीटा और मोबाइल छीन लिया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी उर्मिला को भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...