हापुड़, जुलाई 17 -- थाना क्षेत्र के गांव दतियाना में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा उस समय हुआ जब आम तोड़ रहे थे। उसी दौरान लोहे की सीढ़ी हाई वोल्टेज बिजली के तार से टकरा गई, जिससे पूरा पेड़ करंट की चपेट में आ गया और युवक की मौत हो गई। गांव दतियाना निवासी इफ्तिकार ने अपने के बाग में आम तोड़ाई के लिए गांव महल वाला थाना किठौर मेरठ निवासी बब्बू पुत्र इलियास और सुहेल पुत्र अली मोहम्मद को गुरुवार सुबह काम पर बुलाया था। करीब सुबह 10 बजे जब दोनों मजदूर आम तोड़ रहे थे, तभी लोहे की सीढ़ी पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन से छू गई। करंट पूरे पेड़ में फैल गया और दोनों मजदूर चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े। बाग मालिक इफ्तिकार ने तत्काल दोनों को गंभीर हालत में देवनंदी अस्पताल हापुड़ में भर्...