प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। पेड़ पर आम तोड़ने चढ़ा मजदूर गिरकर घायल हो गया। अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत अंतू के नेवाड़िया वार्ड निवासी 55 वर्षीय भैरोदीन वर्मा करीब 30 वर्ष से नगर पंचायत के सतीगंज स्थित रामयज्ञ सिंह के कॉलेज में मजदूरी करता था। शनिवार शाम वह कॉलेज परिसर में स्थित एक पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। पेड़ से फिसल कर वह जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल प्रबंधक, आसपास के लोग उसे मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गसर। भैरोदीन के इकलौते बेटे की करीब 20 साल पहले मौत हो चुकी है। अभी दो बेटियों की शादी भी नहीं हुई है। एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही...