लखीमपुरखीरी, जून 16 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुड़वारा में आम तोड़ने से मना करने पर एक युवक को दबंगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम भुड़वारा निवासी सद्दाम पुत्र इस्माइल खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 13 जून की रात करीब 11 बजे गांव के ही इसरार, शाहरुख पुत्रगण शराफत और रियासत पुत्र अज्ञात उसकी आम की बाग में जबरन आम तोड़ रहे थे। जब उसने विरोध किया तो उक्त तीनों ने उसे गालियां दीं और लात-घूंसों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फट गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह थाने पहुंच जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दु...