गोरखपुर, जून 7 -- कैम्पियरगंज। कैम्पियरगंज क्षेत्र के शिवपुर करमहवा गांव में सुनीता देवी के पेड़ से गांव के कुछ लोगों ने आम तोड़ लिया और पूछने गई तो महिला को डंडे से बुरी तरह पीट दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर करमहवा निवासी सुनीता ने पुलिस को बताया कि गांव की मंजू, नीलम, गीता, लाला, बबिता व आशा ने मेरे पेड़ से आम तोड़ लिये। मैं पूछने गयी तो सभी लोग डंडे से मारने लगे। जान से मारने के इरादे से गला दबा दिया। मारपीट में मुझे काफी चोटें आई हैं। शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और बीच-बचाव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...