जौनपुर, जून 18 -- मछलीशहर। जौनपुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुजार गांव में आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। कोतवाली पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उक्त गाँव निवासी नन्हे खान ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह मंगलवार देर सायं वह घर के बगल स्थित आम के पेड़ से आम तोड़ रहे थे। इसी दौरान गांव के ही खुर्शीद मौके पर पहुंच गए और आम को तोड़ने को लेकर कहासुनी करने लगे। तभी उनके छोटे पुत्र नसीम, उनकी पत्नी बेबी, छोटे भाई की पत्नी रेहाना मौके पर आ गई। इसी दौरान मौके पर पहुंचे उन लोगों ने लाठी डंडे से मेरी पिटाई कर दी। मुझे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी। दुबारा यहां दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह बचकर मै वहां से भागकर कोतवाली पहुंचा और कोतवाली में तहरीर दी। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक...